आखों के रोगों के लिए घरेलू उपचार
HOME REMEDIES IN EYE PROBLEMS
आँख की लाली में-
उपचार विधि – हल्दी को पानी में पत्थर पर घिसकर लगाने से आँख (eye) की लाली दूर हो जाती है |
आँख में जाला व् फूली-
उपचार विधि – नींबू का रस एक शीशी में भरकर उसमें एक गाँठ हल्दी दाल दें | 40 दिन बाद हल्दी को निकाल बारीक पीस लें और रोज आँख में सलाई की तिल्ली से लगायें | छाला, फूली सब ठीक हो जाएगी |
आँख की जलन –
उपचार विधि – 2 रत्ती केशर शहद में घोटकर आँख (eye) में लगाने से आँख की जलन ठीक होती है | आँख निर्मल व् स्वच्छ हो जाती है |
मालकांगनी का पटल यन्त्र से तेल निकालकर 1 से 5 बूंद तेल को मक्खन में मिलाकर चाटने से आँख की ज्योति अवश्य बढ़ती हैं ।
ताजा आवला का रस, निम्बू का रस भी नेत्र ज्योति बढ़ाने में सहायक सिद्ध होता हैं ।
दृष्टि क्षीणता –
उपचार विधि – शहद और प्याज का रस सोते समय आँखों में लगाने से आँखों को रोशनी बढती है तथा नेत्र विकार दूर हो जाते है |
मोतिया बिंद-
उपचार विधि – निर्मली को मधु में घिसकर आँखों में लगाने से मोतियाबिंद ठीक हो जाता है |
आँख की ज्योति –
उपचार विधि – अखरोट हरे जलाकर दो दाने काली मिर्च मिलाकर पीसकर बारीक सुरमे की तरह लगाने से आँख की ज्योति बढती है |
आँखों की बीमारी –
उपचार विधि – आँखों में दर्द, लाली, खुजलाहट, जाला पड़ गया हो तो तथा मोतियाबिंद अभी प्रारंभिक अवस्था में हो तो रोजाना सुबह को ताजा गौमूत्र की 2-4 बूंद आँखों में डेढ़ महीने तक डालें | मोतियाबिंद बिना आपरेशन के ठीक हो जाता है |