Hair Problems : बालों की समस्या की रोकथाम में घरेलू उपचार
बाल काले करना –
- मेंहदी की पत्ती और आँवला थोडा सा दूध में पीसकर बालों में लगायें | एक घंटे बाद गर्म पानी से सिर धोयें | यह क्रिया सप्ताह में 2-3 बार करें | बाल जड़ से काले हो जायेंगे |
- आँवले को नींबू के रस में पीसकर बालों को जड़ों में लगाने से बालों का पकना रुकता है और बाल लंम्बे घने हो जाते हैं |
बाल धोने के लिए –
सुखा आँवला रात में भिगोकर सुबह बाल धोने से बालों की जड़ों मजबूत होती है | बाल रेशम से मुलायम होते हैं | बालों का गिरना व् असमय सफ़ेद होना बंद होता है | उस समय साबुन का पयोग सिर में ना करें |
बाल का पकना व् गिरना –
नींबू के रस से सिर में मालिश करने से बालों का पकना व् गिरना बंद हो जाता है |
बालों के लिए –
आँवले का रस और तिल का तेल बराबर मात्रा में लेकर कड़ाही में डालकर पकायें पानी जल जाने पर ठंडी कर शीशी में भरकर रख लें और सिर के बालों में लगाएँ इससे सिर ठंडा तथा बाल लम्बे, काले व् मजबूत होते हैं | बाजारू तेल केमिकल से बने होने के कारण हानिकारक होते हैं अत: बाजारू तेल का इस्तेमाल न करें |
गंजापन (बाल न उगना) –
कच्चा आँवला महीन पीसकर सर पे लेप करें | एक घंटे के बाद नहा लें इससे दिमाग ठंडा व् बालों का गिरना बंद होता है |
जूँ मारने की दवा –
बकायन के बीज पानी में पीसकर बालों में लगाने से बालों की सभी जूँ मर जाती है |