पुरषों में होने वाली धातु की कमी (Virya Ki Kami) तथा शीघ्रपतन में घरेलू उपचार
कमर दर्द या धातु की कमी (Virya ki kami) –
Virya Ki Kami : नागौरी असगन्ध व् सौंठ बराबर मात्रा में कूटकर कपड़छान कर लें | दोनों के बराबर घी कड़ाही में डालकर चूर्ण को भुने फिर चीनी व् थोड़ा पानी डालें, और उसे पकावें पानी जल जाने पर जब घी ऊपर आ जाए तो उसे उतार लें ठंडा होने पर एक-एक तौला बजन के लड्डू गाय के गम्र दूध के साथ खायें | कमर दर्द, धातु की कमी (Virya ki kami) व् स्त्रियों का प्रदर रोग ठीक हो जाता है | इसके सेवन से स्वास्थ्य सुंदर होता है |
शीघ्रपतन का पक्का इलाज (Premature ejaculation) –
5 इमली के बीज (चिये) रात को सोने से पहले एक कटोरी गर्म पानी में भिगोएं सुबह हाथ से रगड़कर इनका छिलका उतारें | एक किलो दूध में डालकर आधा दूध रहने तक पकाएँ | दूध को प्राकृतिक रूप से ठंडा होने दें | बीज फुल जायेंगे | सोने से पहले पाँचों बीज बारीक चबाकर खाएँ साथ में दूध भी पीयें | आश्चर्यजनक लाभ होगा | एक माह नियम से सेवन करें | इमली की खटाई भूलकर भी न खाएं | एक माह तक ब्रह्मचर्य का पालन करें |
वीर्यवर्द्धक व् मोटा –
नागौरी असगंध 250 ग्राम, काले तिल 250 ग्राम (बिना छिला), खांड देशी आधा सेर सबको कूट कपड़छान करके खांड को चासनी में मिलाकर एक-एक तोले का लड्डू बना लें | एक लड्डू रोजाना सुबह गाय के दूध के साथ खायें | 40 दिन खाने से दुबला मनुष्य मोटा हो जाता है और वीर्य की वृद्धि होती है |
प्याज का रस 9 माशा अदरक का रस 6 माशा, सुबह, शहद 6 माशा व् घी 3 माशा लें | चारों को मिलाकर 20 दिन पीने से नामर्द पुरुष भी मर्द बन जाता है |
उड़द की धुली दाल आधा छटांक सिल पर महीन पीसकर 1 तोला घी व् आधा तोला सहद मिलाकर चाटें और मिश्री मिला दूध पीयें इससे पुरुष घोड़े के समान ताकतवर होता है |